उत्तर प्रदेश : किशोरी से छेड़छाड़ के दो दोषियों को कारावास

उत्तर प्रदेश : किशोरी से छेड़छाड़ के दो दोषियों को कारावास

उत्तर प्रदेश : किशोरी से छेड़छाड़ के दो दोषियों को कारावास
Modified Date: April 4, 2023 / 12:36 pm IST
Published Date: April 4, 2023 8:33 am IST

कौशांबी (उप्र), चार अप्रैल (भाषा) कौशांबी जिले की एक विशेष अदालत ने करीब नौ वर्ष पुराने मामले में एक किशोरी से छेड़छाड़ करने के दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए तीन-तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई और चार-चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अभियोजन पक्ष ने बताया कि अपर सत्र जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार द्वितीय (पॉक्सो अधिनियम) की अदालत ने सोमवार को कोखराज थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में आरोपी रुपचंद्र पासी और अवधेश पासी को तीन-तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई और चार-चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अगस्‍त 2014 को कोखराज थाने में एक किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट, धमकी और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसी थाना क्षेत्र के निवासी रुपचंद्र पासी और अवधेश पासी को आरोपी बनाया गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया और सुनवाई के बाद सोमवार को दोनों को सजा सुनाई गयी।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।