उप्र: गोरखपुर की चिलुआताल में डूबने से दो दोस्तों की मौत

उप्र: गोरखपुर की चिलुआताल में डूबने से दो दोस्तों की मौत

उप्र: गोरखपुर की चिलुआताल में डूबने से दो दोस्तों की मौत
Modified Date: September 5, 2023 / 09:09 pm IST
Published Date: September 5, 2023 9:09 pm IST

गोरखपुर (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना इलाके में मंगलवार को ताल में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जाहिदाबाद निवासी आमिर (22), साहिल उर्फ कैफ (16) और रेहान (22) मंगलवार की सुबह चिलुआताल में नहाने गए थे, लेकिन इसी दौरान उनमें से एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के प्रयास में उसके बाकी दोनों दोस्त भी डूबने लगे।

उसने बताया कि आस-पास मौजूद लोगों ने आमिर को बचा लिया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण साहिल और रेहान को बचाया नहीं जा सका।

 ⁠

चिलुआताल के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल व स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को पानी से निकाला गया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में