उत्तर प्रदेश: खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: November 12, 2022 10:57 am IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 12 नवंबर (भाषा) बलिया जिले के एक गांव में शनिवार की सुबह खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में शनिवार सुबह संदीप तिवारी (19) अपने बहनोई अजय पाण्डेय (27) के साथ खेतों की ओर जा रहा था कि दोनों खेत में टूटकर गिरे बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गाजीपुर जिले के निवासी अजय पाण्डेय एक पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी ससुराल खानपुर गांव आए थे।

 ⁠

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में