उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत
Modified Date: November 2, 2024 / 06:05 pm IST
Published Date: November 2, 2024 6:05 pm IST

बलिया, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में खेलते समय तालाब में डूबने से दो वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव में रमेश ठाकुर का दो वर्षीय पुत्र रितेश शुक्रवार देर शाम तालाब के किनारे खेलते-खेलते पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस ने बताया कि परिजन उसे तत्काल बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, बच्चे की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

बांसडीह कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में