उप्र : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

उप्र : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

उप्र : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
Modified Date: January 13, 2026 / 02:13 pm IST
Published Date: January 13, 2026 2:13 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले के कलान क्षेत्र में मंगलवार को खेत से लौट रहे दो युवकों की एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कलान थाना क्षेत्र के कलेक्टरगंज गांव में रहने वाले नितिन (19) तथा अनिल (18) आंधी देई गांव में स्थित अपने खेत से लौट रहे थे। रास्ते में शाहपुर गांव के पास वे मोटरसाइकिल से उतरकर फोन पर बात करने लगे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में