उप्र : गाजीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों की हत्या, गांव में तनाव व्याप्त
उप्र : गाजीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों की हत्या, गांव में तनाव व्याप्त
गाजीपुर, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों की कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से प्रहार करके हत्या कर दी गयी। उनका एक साथी लापता है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण गांव में तनाव व्याप्त है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने बृहस्पतिवार को जिला पुलिस द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किये गये एक वीडियो में बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुल्हाड़ी और चापड़ से हत्या की गयी है। फॉरेंसिक टीम ने सबूत एकत्र किये हैं।
घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कृष्ण ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच इसी साल सितंबर में विवाद हुआ था। उसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत गहमर क्षेत्र के खेलू राय पट्टी में इसी साल सितंबर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर उनमें से एक पक्ष के विक्की सिंह (23) और उसके साथी अंकित और सौरभ पर रास्ते में घात लगाकर बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी, चापड़ तथा अन्य धारदार हथियारों से हमला करके उनकी हत्या कर दी। घटना के वक्त वे तीनों मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि विक्की का शव आज सुबह तालाब से बरामद किया गया जबकि सौरभ का शव शाम को तालाब के पास पाया गया। उनके साथी अंकित की तलाश की जा रही है। उसका शव भी तालाब में ही होने की आशंका के मद्देनजर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है। उसकी तलाश का अभियान शुक्रवार को भी चलाया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह विक्की का शव बरामद होने के बाद नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक के समझाने-बुझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत

Facebook



