उत्तर प्रदेश: घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश: घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश: घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, महिला की मौत
Modified Date: May 23, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: May 23, 2025 4:55 pm IST

हमीरपुर (उप्र), 23 मई (भाषा) हमीरपुर जिले के एक गांव में अपने घर में सो रहे दंपति पर अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव की है जब गांव के निवासी अनिल राजपूत (30) अपनी पत्नी गीता देवी (26) और तीन वर्षीय बेटी शानवी के साथ अपने घर में सो रहे थे तभी आधी रात के बाद अज्ञात हमलावारों ने दंपति पर हमला कर दिया।

उसने बताया कि गीता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि शानवी को कोई चोट नहीं आई है।

 ⁠

कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि अनिल को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तत्काल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में