उत्तर प्रदेश : मकान में रखे पटाखों में आग लगने से महिला की मौत
उत्तर प्रदेश : मकान में रखे पटाखों में आग लगने से महिला की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मकान में रखे पटाखों में विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा समेत दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि काजीपाड़ा इलाके के शौकत और मुनव्वर नामक दो व्यक्तियों ने पटाखों के निर्माण के लिए लाइसेंस ले रखा है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पटाखों को मकान में रखा था जिसमें आग लग गई। घटना में मुनव्वर की पत्नी खुशनुमा (30) की मौत हो गई और उसकी सास नूर जहां तथा एक बच्चा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।
भाषा सुरभि राजकुमार
राजकुमार

Facebook



