उप्र : युवती का रसायन से झुलसा शव सड़क किनारे मिला

उप्र : युवती का रसायन से झुलसा शव सड़क किनारे मिला

उप्र : युवती का रसायन से झुलसा शव सड़क किनारे मिला
Modified Date: April 2, 2023 / 12:42 pm IST
Published Date: April 2, 2023 12:11 pm IST

फर्रुखाबाद, दो अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे एक युवती का रसायन से झुलसा शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र के कंपिल-अटेना मार्ग पर कारव रोड से एक युवती का शव बरामद किया गया, जिसका चेहरा किसी रसायन से जलाया गया था।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल के पास प्लास्टिक की खाली बोतल मिली, जिससे रसायन की गंध आ रही थी। माना जा रहा है कि इसी रसायन से युवती का चेहरा झुलसाया गया था, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

 ⁠

उपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज ने बताया की युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड बनाकर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने एवं उसकी वीडियोग्राफी किए जाने की सिफारिश की गई है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।