उत्तर प्रदेश : जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश : जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश : जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या
Modified Date: September 11, 2024 / 04:52 pm IST
Published Date: September 11, 2024 4:52 pm IST

मेरठ, 11 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने छोटे भाई पर लोहे की छड़ से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि मंगलवार देर रात दौराला क्षेत्र में मोहित नाम के व्यक्ति का अपने भाई विनीत (23) से जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान मोहित ने गुस्से में आकर विनीत के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में विनीत की मौत हो गयी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला कि मोहित ने नशे की लत के चलते अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और अब वह अपनी मां के हिस्से की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, जिसका विनीत विरोध कर रहा था।

टाडा ने बताया कि पुलिस ने मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में