उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई को मार डाला

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई को मार डाला

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई को मार डाला
Modified Date: October 23, 2023 / 07:24 pm IST
Published Date: October 23, 2023 7:24 pm IST

उन्नाव (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को जमीन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ओसियां गांव निवासी जसकरन उर्फ गोला सिंह की अपने बड़े भाई करन सिंह से जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी।

उन्होंने बताया कि करन सिंह नशे में था तथा इस दौरान विवाद बढ़ गया और करन ने अपने छोटे भाई जसकरन पर ईंट से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

 ⁠

शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में