उप्र : युवक ने कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर माता-पिता की हत्या की, गिरफ्तार

उप्र : युवक ने कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर माता-पिता की हत्या की, गिरफ्तार

उप्र : युवक ने कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर माता-पिता की हत्या की, गिरफ्तार
Modified Date: March 30, 2023 / 02:46 pm IST
Published Date: March 30, 2023 2:46 pm IST

अलीगढ़, 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जाकिर नगर में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक वारदात में एक युवक ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुवारसी थाना क्षेत्र स्थित जाकिर नगर कॉलोनी में गुलामुद्दीन नामक 24 वर्षीय युवक ने अपने पिता इसहाक (62) और सौतेली मां शहजादी बेगम (57) की बुधवार देर रात कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।

वारदात का एक कथित वीडियो भी सामने आया है।

 ⁠

नैथानी के मुताबिक, दंपति की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

नैथानी ने बताया कि गुलामुद्दीन का अपने माता-पिता से पिछले कुछ दिनों से अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

पड़ोसियों के मुताबिक, गुलामुद्दीन को शक था कि उसकी सौतेली मां शहजादी बेगम उसे जहर देकर मार डालने की योजना बना रही है, जिसे लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात को भी गुलामुद्दीन और शहजादी बेगम के बीच झगड़ा हुआ था।

बहरहाल, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में