Marathi language row: निरहुआ का ओपन चैलेंज..मुझे नहीं आती मराठी… किसी में दम है तो मुझे महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाए

nirahua on marathi language row: गंदी राजनीति करने वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए... मैं मराठी नहीं बोलता। मैं सभी को खुली चुनौती देता हूं: अगर आपमें ताकत है, तो मुझे महाराष्ट्र राज्य से हटाकर दिखाएं।"

Marathi language row: निरहुआ का ओपन चैलेंज..मुझे नहीं आती मराठी… किसी में दम है तो मुझे महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाए
Modified Date: July 5, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: July 5, 2025 8:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गंदी राजनीति करने वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए : निरहुआ
  • मैं मराठी नहीं बोलता, मुझे महाराष्ट्र राज्य से हटाकर दिखाएं: निरहुआ

वाराणसी, यूपी: marathi language row, महाराष्ट्र भाषा विवाद पर भाजपा नेता और एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा, कि “…देश में कहीं भी ऐसा नहीं होना चाहिए। यह देश अपनी विविध भाषाओं और संस्कृतियों के लिए प्रसिद्ध है, फिर भी यह इस विविधता के बीच एकता बनाए रखता है। गंदी राजनीति करने वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए… मैं मराठी नहीं बोलता। मैं सभी को खुली चुनौती देता हूं: अगर आपमें ताकत है, तो मुझे महाराष्ट्र राज्य से हटाकर दिखाएं।”

read more:  Bhopal Road Accident: पेट्रोल टैंकर ने मारी टीआई की कार को जोरदार टक्कर, चालक फरार, थाना प्रभारी अस्पताल में भर्ती

वहीं इस पर बोलते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाषा के नाम पर विभाजन करने वाले इंडिया गठबंधन के सहयोगी हैं। जो देश को विभाजन करने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र की बीजेपी की सरकार इस मामले को लेकर सतर्क है और इस तरह करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

क्या है मराठी भाषा विवाद

बता दें कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर लगातार भाषा को लेकर हमले हो रहे हैं। महाराष्ट्र में रहना होगा तो मराठी बोलना होगा। इस तरीके वीडियो आ रहे हैं।

केडिया ने टिप्पणी के लिए माफी मांगी

इसके पहले उद्यमी सुशील केडिया के वर्ली कार्यालय में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कम से कम पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि यह कृत्य महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा विवाद के बीच मनसे और उसके प्रमुख राज ठाकरे के बारे में केडिया की विवादास्पद टिप्पणी से जुड़ा है।

सुशील केडिया ने स्पष्ट किया कि उनकी पिछली टिप्पणियां मानसिक तनाव में की गई थीं और उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, “मैंने तनाव में गलत मानसिक स्थिति में ट्वीट किया था… अब विवाद को हवा देने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि गैर-मराठी भाषियों को निशाना बनाए जाने के बाद उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया।

read more:  Korba News: फिल्मी अंदाज में लूटी कार, पहले गाड़ी की बुकिंग फिर जंगल में पहुंचते ही दिखाया असली रूप


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com