Korba News: फिल्मी अंदाज में लूटी कार, पहले गाड़ी की बुकिंग फिर जंगल में पहुंचते ही दिखाया असली रूप
Korba News: यह वारदात इतनी फिल्मी अंदाज में हुई कि पुलिस भी हैरान है। चालक को जंगल में छोड़ने के बाद आरोपी कार लेकर अंबिकापुर की ओर फरार हो गए हैं।
Korba Car loot case, image source: ibc24
- आरोपियों ने उल्टी करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई
- चांपा टैक्सी स्टैंड से कोरबा जाने के लिए चार लोगों ने बुक कराया था कार
कोरबा: Korba Car loot case, कोरबा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ चांपा के एक टैक्सी चालक को बंदूक की नोक पर अगवा कर उसकी शिफ्ट डिजायर कार लूट ली गई। यह वारदात इतनी फिल्मी अंदाज में हुई कि पुलिस भी हैरान है। चालक को जंगल में छोड़ने के बाद आरोपी कार लेकर अंबिकापुर की ओर फरार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चांपा निवासी टैक्सी चालक अंकुश यादव ने अपनी शिफ्ट डिजायर कार को चांपा टैक्सी स्टैंड से कोरबा जाने के लिए चार लोगों को बुक कराया था। कोरबा पहुंचने से पहले, उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास आरोपियों ने उल्टी करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद उन्होंने अंकुश के गले पर चाकू रख दिया और बंदूक दिखाकर उसे किडनैप कर लिया। बदमाशों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया।
Korba Car loot News , कुछ दूर जाने के बाद, बांगो थाना अंतर्गत जंगल में आरोपियों ने अंकुश को गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर अंबिकापुर की ओर भाग निकले। किसी तरह अंकुश यादव पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने बताया कि यह घटना सामने आई है। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपियों ने गाड़ी बुक करने के नाम पर हथियार दिखाकर कार लूटी है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। अच्छी बात यह है कि आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
read more: धोनी ने जब इंग्लैंड के एक ट्रक चालक के 50वें जन्मदिन को यादगार बना दिया था

Facebook



