PM Modi Varanasi Visit: काशी से देश को मिलेगी तेज रफ्तार की सौगात, पीएम मोदी आज दिखाएंगे चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, एमपी को भी मिलने वाला है खास फायदा…

बाबा विश्वनाथ की नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 07:16 AM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 11:32 AM IST

pm modi varanasi visit

HIGHLIGHTS
  • वाराणसी- आज 4 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात
  • PM मोदी वाराणसी से ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
  • सुबह 8:15 बजे बनारस स्टेशन से दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के बरेका मैदान से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी से सुबह करीब 8:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

वाराणसी, बाबा विश्वनाथ की नगरी, आज एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। सुबह 8:15 बजे बनारस रेलवे स्टेशन से यह विशेष समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा की नई सौगात देंगे।

आज चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इन चार नई ट्रेनों, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सॉप्रेस, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, को एक साथ राष्ट्र को सौंपेंगे।

ये ट्रेनें इसलिए होंगी खास

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। यह ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर के बीच लगभग 7 घंटे 45 मिनट में दूरी तय करेगी। इसके जरिए सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा मिलेगी।

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी बनारस, प्रयागराज और चित्रकूट का सीधा संपर्क खजुराहो से स्थापित होगा। इससे यात्रियों को लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचेगा।

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस दक्षिण भारत के यात्रियों को बड़ी राहत देगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम से बेंगलुरु की दूरी मात्र 8 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी। इससे व्यापारिक और आईटी सेक्टर से जुड़े यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा।

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच तेज और सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह अपने रूट की सबसे तेज ट्रेन मानी जाएगी और बठिंडा, पटियाला जैसे प्रमुख शहरों को दिल्ली से जोड़ेगी।

इन्हें भी पढ़ें :-