होटल में भड़की आग में दो कर्मचारी जिंदा जले, दमकल की टीम ने कई घंटों बाद आग पर पाया काबू

Vrindavan hotel fire: होटल में सुबह हुए अग्निकाण्ड मामले में पुलिस ने होटल मालिक एवं प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

होटल में भड़की आग में दो कर्मचारी जिंदा जले, दमकल की टीम ने कई घंटों बाद आग पर पाया काबू

Fierce fire in cardboard warehouse

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 4, 2022 12:13 am IST

मथुरा,  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन स्थित एक होटल परिसर में बने पैंट्री और स्टोर रूम में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से वहां सो रहे दो कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। अग्निशमन दलों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल में बृहस्पतिवार सुबह हुए अग्निकाण्ड मामले में पुलिस ने होटल मालिक रामकिशन अग्रवाल एवं प्रबंधक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  स्कूल बंद… डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध और… राजधानी में लगी ये 5 बड़ी पाबंदियां

वृंदावन कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि वृंदावन गार्डन होटल के चार सफाई कर्मचारी रात में काम खत्म करने के बाद होटल से लगे सर्वेंट क्वार्टर में सो रहे थे। आग तड़के सर्वेंट क्वार्टर से सटे पैंट्री और स्टोर रूम में लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। शर्मा के मुताबिक, आग लगने पर एक कर्मचारी वहां से भाग गया, जबकि तीन अन्य गहरी नींद में होने के कारण समय रहते उठ न सके।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  घर में इस हालत में मिली युवती, बहन ने दोनों भाइयों पर लगाया ऐसा आरोप

उन्होंने बताया कि इनमें से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे कर्मचारी को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शर्मा के अनुसार, इस अग्निकांड में मरने वाले कर्मचारियों की पहचान भूरी और महेश के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम बिजेंद्र बताया जा रहा है।

शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आग को न बुझाया जाता और लपटें होटल की इमारत तक पहुंच जातीं तो जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी। शर्मा के मुताबिक, त्योहारी मौसम होने के कारण तीन मंजिला होटल के सभी 25 कमरों में लोग ठहरे हुए थे।

यह भी पढ़ें:  ‘…हर स्कुल में उर्दू शिक्षक बहाल करने की मंशा’, PM मोदी पर वार का नीतीश को बीजेपी का करारा जवाब

उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, मगर प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते पैंट्री रूम में आग भड़की और फिर आसपास फैलती चली गई। शर्मा ने कहा कि सही कारण घटना की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने हादसे में मारे गए कर्मचारियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि होटल वृंदावन गार्डन के दो हिस्से हैं, जिनमें से एक में यात्री ठहरते हैं, जबकि दूसरे हिस्से में रेस्तरां, पैंट्री, स्टोर रूम, सर्वेंट क्वार्टर आदि हैं।

यह भी पढ़ें:  तुलसी विवाह पर इन राशियों को होगा शानदार लाभ, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन

उन्होंने बताया कि आग दूसरे हिस्से के स्टोर रूम में लगी, जिसमें होटल के पर्दे, चादर, तकिया के लिहाफ आदि सामान और फाइलें सहित बड़ी मात्रा में ज्वलनशील वस्तुएं रखी हुई थीं। एसएसपी कार्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी अनुराग शर्मा के मुताबिक बृहस्पतिवार तड़के वृन्दावन के वृन्दावन गार्डन होटल में हुए अग्निकांड के मामले गैरइरादतन हत्या से संबंधित भादंवि की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में