वक्फ विधेयक : मुजफ्फरनगर में सुरक्षा बढ़ाई गयी

वक्फ विधेयक : मुजफ्फरनगर में सुरक्षा बढ़ाई गयी

वक्फ विधेयक : मुजफ्फरनगर में सुरक्षा बढ़ाई गयी
Modified Date: April 2, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: April 2, 2025 2:50 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद एहतियात के तौर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संवेदनशील स्थानों पर बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में ‘फ्लैग मार्च’ किया।

अधिकारियों ने बताया कि खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों तक फ्लैग मार्च किया गया। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किया।

भाषा सं. जफर नरेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में