हम महिला नीत विकास पहल की ओर बढ़ना चाहते हैं: जयंत चौधरी

हम महिला नीत विकास पहल की ओर बढ़ना चाहते हैं: जयंत चौधरी

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 12:27 AM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 12:27 AM IST

मेरठ (उप्र), एक मार्च (भाषा) केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि ‘स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता कार्यक्रम’ एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवा महिलाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास के साथ सशक्त बनाना है।

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने नीति आयोग के सहयोग से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत की, जो भारत में महिला उद्यमिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जयंत चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में चौधरी ने कहा कि ”हम उन कार्यक्रमों से आगे बढ़ना चाहते हैं जो महिलाओं को योजनाओं के लाभार्थियों के रूप में सूचीबद्ध करते हैं। हम महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास पहल की ओर बढ़ना चाहते हैं और यही हमारे प्रधानमंत्री का संकल्पना भी है।”

भाषा सं आनन्‍द शोभना

शोभना