नाई ने बाल काटने से किया मना तो दंबंगों ने गोलियों से भूना, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
When the barber refused to cut the hair, the rioters were gunned down
बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अगौटा कस्बे के एक गांव में एक व्यक्ति को नाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read more : 5 हजार रुपए तक बढ़ाई गई इन कर्मचारियों की सैलरी, यहां के परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी समीर, इरफान से अपने बाल कटवाता था। बुधवार को जब आरोपी ने इरफान से बाल काटने के लिए कहा तो इरफान ने मना कर दिया और अपनी बकाया रकम चुकाने को कहा। गुस्से में समीर ने इरफान और उसके भाई इमरान को अपनी पिस्टल से गोली मार दी, जिससे इरफान की मौत हो गई।
घटना में इमरान भी घायल हो गया और उसके पैर में गोली लगी है। यह घटना शरीफपुर भैंसरोली गांव में हुई। पुलिस ने चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है।

Facebook



