अमेठी में पत्नी की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या, आरोपी को हिरासत में लिया गया

अमेठी में पत्नी की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या, आरोपी को हिरासत में लिया गया

अमेठी में पत्नी की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या, आरोपी को हिरासत में लिया गया
Modified Date: July 15, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: July 15, 2025 8:59 am IST

अमेठी (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) अमेठी जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के गांव पूरे नजरअली की है जहां राजकुमार और उसकी पत्नी प्रेमलता (40) दोनों ने शराब पी रखी थी तथा उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि विवाद के बाद राजकुमार ने प्रेमलता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि परिजन उसे शुकुल बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में