पत्नी और जीजा पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

पत्नी और जीजा पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

पत्नी और जीजा पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज
Modified Date: August 14, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: August 14, 2025 10:52 pm IST

बरेली (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और जीजा के बीच अवैध सम्बन्धों का दावा करते हुए उन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारादारी थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी के राकेश सिंह (35) ने अपनी पत्नी पर जीजा के साथ अवैध संबंधों रखने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक मुदकमे में सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रजनी और जीजा विजेंद्र प्रताप सिंह के बीच अवैध सम्बन्ध हैं। इसका विरोध करने पर दोनों ने धमकी दी है कि अगर वह बीच में आया तो उसकी हत्या करके शव को ड्रम में रखकर सील कर देंगे।

 ⁠

थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि राकेश सिंह का आरोप है कि उसका जीजा सेना में है और रजनी अक्सर बताये बगैर उसके साथ घूमने चली जाती है। पिछले दिनों जब रजनी विजेंद्र के साथ मसूरी और दिल्ली घूमने गई तो राकेश ने इसका विरोध किया था। इस पर जीजा ने फोन कर धमकी दी कि अगर बीच में आया तो मारकर ड्रम में भर देंगे।

राकेश ने पुलिस से की गयी शिकायत में यह भी दावा किया है कि हाल में उसकी पत्नी बिना बताए घर में रखे 80 हजार रुपये और गहने लेकर मायके चली गई है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में