UP Road Accident: पत्नी की मौके पर हुई मौत, 2 बच्चियों की हालत गंभीर, पति को झपकी आने से हुआ दर्दनाक हादसा
UP Road Accident: भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्चियों को इलाज के लिए
Bhilai Road Accident | Image Credit: IBC24 File
- एटा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
- इस हादसे में दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
- पुलिस ने मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एटा: UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार चला रहे मुकेश को झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह घटना बुधवार तड़के हुई।
यह भी पढ़ें: China Nursing Home Fire: नर्सिंग होम में लगी भीषण आग.. 20 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
घायल बच्चियों का इलाज जारी
इस सड़क हादसे में मुकेश की पत्नी मीनू (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी दो बेटियां 10 वर्षीय शिवानी और पांच वर्षीय सुहानी गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मुकेश ने बताया कि वे सभी जालौन के राठौरपुरा गांव से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। पुलिस ने मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Facebook



