BJP नेता के सामने ही बीच सड़क पत्नी से छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचलों ने पीटा

बस इतना ही नहीं उसके विरोध करने पर मनचलों ने पत्नी के सामने ही पति की पिटाई कर दी। फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

BJP नेता के सामने ही बीच सड़क पत्नी से छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचलों ने पीटा

Wife molested in the middle of the road in front of BJP leader

Modified Date: August 23, 2023 / 12:54 pm IST
Published Date: August 23, 2023 12:53 pm IST

Wife molested in the middle of the road in front of BJP leader: महराजगंज। यूपी के महाराजगंज जिले से छेड़खानी की घटना सामने आई है, यहां सड़क पर टहलने निकले एक शख्स की पत्नी के साथ शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन लोगों ने छेड़छाड़ की। बस इतना ही नहीं उसके विरोध करने पर मनचलों ने पत्नी के सामने ही पति की पिटाई कर दी। फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित बीजेपी नेता का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है, वो स्थानीय भाजपा नेता हैं और सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। रविवार की रात संजय अपनी पत्नी संग टहलने निकले थे, तभी रास्ते में शराब के नशे में तीन लोग बाइक से आए और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो इन युवकों संजय के साथ मारपीट करने लगे ।

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रात में वह भोजन करने के बाद अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह टहलने निकले थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन मनचले उनके पास से निकले और भद्दी-भद्दी टिप्पणी करते हुए पत्नी को छेड़ने लगे। मनचलों से बचने के लिए जब उन्होंने अपना रास्ता बदला तो वे भी बाइक मोड़कर लौट आए, इसके बाद विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो मनचले भाग खड़े हुए, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

 ⁠

read more: बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, विदेश से लौटे शौहर ने बीवी को रखने से किया इंकार, तो पत्नी ने जो किया….

read more: Whatsapp Latest Update: लेटेस्ट अपडेट के साथ लौटा वॉट्सऐप, अब फोटो वीडियो के साथ कैप्शन को एडिट कर पाएंगे यूजर्स


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com