जमीन से पानी की जगह निकल रही शराब, पुलिस ने की जांच, नजारा देख उड़ गए अधिकारियों के होश

wine coming out of the ground instead of water: बुंदेलखंड के कुछ गांवों में इन दिनों जमीन से पानी की जगह शराब निकल रही है।

जमीन से पानी की जगह निकल रही शराब, पुलिस ने की जांच, नजारा देख उड़ गए अधिकारियों के होश

wine coming out of the ground instead of water

Modified Date: February 27, 2023 / 10:33 pm IST
Published Date: February 27, 2023 10:32 pm IST

wine coming out of the ground instead of water : झांसी। जमीन से ईधन, अनाज, सब्जी, खनिज निकलते है यह तो सभी जानते हैं लेकिन अगर आपको पता चले कि जमीन से शराब निकल रही है तो शायद ही आप यकीन करें। बुंदेलखंड के कुछ गांवों में इन दिनों जमीन से पानी की जगह शराब निकल रही है।

read more :28 फरवरी से 31 मार्च तक होगा ‘शिशु संरक्षण माह’ का आयोजन, पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन ‘ए’ का प्रोफिलैक्टिक डोज

wine coming out of the ground instead of water : दरअसल, यहां स्थानीय प्रशासन और पुलिस अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जांच ऑपरेशन चला रहा है। ऐसे में बड़ी मात्रा में लोगों द्वारा जमीन में छिपाई अवैध शराब और उसे बनाने का कच्चा सामान बरामद हो रहा है। ताजा मामला यूपी के बुंदेलखंड का है। यहां आबकारी विभाग की टीम सर्च अभियान चला रही थी। तभी टीम को रक्षा गुरसराय मऊरानीपुर थाना क्षेत्रों में खेतों में जमीन के नीचे बड़ी मात्रा में लहन बरामद हुआ। अधिकारियों के मुताबिक इस लहन से शराब बनाई जाती है।

 ⁠

read more :आमने-सामने टकराई दो बोलेरो वाहन, बच्ची समेत 9 लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर 

 

wine coming out of the ground instead of water : जमीन में से आलू, टमाटर की जगह शराब निकलती देख विभाग अधिकारियों की आंखें फट गई। तुरंत जेसीबी बुलाई गई और जमीन खुदवाकर वहां से 1625 लीटर अवैध शराब, 1000 किलोग्राम ड्रम में भरे लहन बरामद किया गया। बरामद सभी सामान को को नष्ट कर दिया गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years