उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा नदी में डूबने से एक महिला और बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा नदी में डूबने से एक महिला और बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा नदी में डूबने से एक महिला और बच्चे की मौत
Modified Date: October 27, 2025 / 01:13 pm IST
Published Date: October 27, 2025 1:13 pm IST

गाजीपुर (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा नदी में नहाते समय एक महिला और बच्चे की डूबकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गहमर इलाके के गोविंद राय की रहने वाली पुष्पा देवी छठ पूजा के लिए वेदी बनाने गंगा घाट पर गई थी और उसकी बेटी गायत्री (12) तथा एक और बच्चा रोहन राजभर (11) उसके साथ था।

सूत्रों ने कहा कि जब पुष्पा देवी वेदी बना रही थी, तो दोनों बच्चे नदी में नहाने चले गए और पानी के बहाव में बह गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मदद के लिए पुष्पा की चीखें सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, गोताखोरों को लगाया गया।

सूत्रों ने कहा कि काफी देर तक तलाश करने के बाद रोहन का शव बरामद किया गया।

पुलिस थाना प्रभारी दीनदयाल पांडे ने कहा कि गायत्री को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में कुतुबपुर गांव की रहने वाली चिंता देवी (40) गंगा में नहाते समय डूब गईं।

स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, और नाविकों ने उन्हें बचाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाषा सं जफर मनीषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में