बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला समेत तीन लोग घायल
बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला समेत तीन लोग घायल
बहराइच (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) बहराइच जिले में एक तेंदुए ने शुक्रवार सुबह कतर्नियाघाट जंगल से सटे सुजौली ग्राम पंचायत स्थित नहर के निकट खेतों में काम कर रही एक महिला सहित तीन लोगों को हमला कर घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने तेंदुए को घटनास्थल पर घेर रखा है। वन विभाग के अनुसार तेंदुआ संभवतः जंगल की ओर निकल गया है, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ अभी मौके से नहीं हटी है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया, ‘‘शुक्रवार सुबह जंगल से सटे छोटी नहर के पास सुजौली गांव निवासी गीता (50), चंद्रिका (48) और धर्मेंद्र (31) पर जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे तीनों घायल हो गये। सभी घायलों का पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी खतरे से बाहर हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘घटना के बाद घटनास्थल पर करीब चार सौ ग्रामीण इकट्ठा हो गये और उन्होंने एक खेत में तेंदुए को घेर लिया। इस दौरान वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। वन विभाग, पुलिस व प्रशासन द्वारा भीड़ को समझाने के उपरांत अब करीब सौ लोग मौके पर हैं।’’
उन्होंने बताया कि जंगल की ओर तेंदुए की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग के विशेषज्ञ कर्मचारी घटनास्थल पर ही डटे हुए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि संभवतः तेंदुआ सुरक्षित जंगल की ओर निकल गया है, क्योंकि अब खेत में कोई हलचल नहीं है।
शिवशंकर ने कहा, ‘‘तेंदुए को बेहोश करने के लिए एहतियातन ट्रंकुलाइजेशन टीम भी मौके पर मौजूद है, घटनास्थल पर तेंदुए को पकड़ने के लिए खाबड़ लगाया गया है। यदि तेंदुआ जंगल की तरफ नहीं निकला होगा तो उसे खाबड़ द्वारा अथवा बेहोश करके पकड़ लिया जाएगा।’’
बीती 21 व 22 मार्च को इसी सुजौली ग्राम पंचायत में तेंदुए के हमले की दो घटनाएं हुई थीं जिसमें एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी और एक बुजुर्ग किसान को गंभीर रूप से घायल हो गया था।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



