लखनऊ में भतीजी की हत्या करने की आरोपी महिला गिरफ्तार

लखनऊ में भतीजी की हत्या करने की आरोपी महिला गिरफ्तार

लखनऊ में भतीजी की हत्या करने की आरोपी महिला गिरफ्तार
Modified Date: July 13, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: July 13, 2025 10:24 pm IST

लखनऊ, 13 जुलाई (भाषा) लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में पुलिस ने छह साल की भतीजी की बेरहमी से पिटाई करके हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आठ जुलाई को शमसुद्दीन नामक व्यक्ति ने इंदिरा नगर थाने में अपनी बेटी आयशा की हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी (एसएचओ) सुनील कुमार तिवारी ने बताया, ”रुबीना नाम की महिला अपनी भतीजी आयशा को तीन महीने पहले पढ़ाने के बहाने अपने साथ ले गई थी। उन्होंने कहा कि रुबीना ने 28 जून की सुबह सीतापुर के महमूदाबाद बिलासपुर के मूल निवासी आयशा के पिता शमशुद्दीन को फोन करके आयशा की मौत की सूचना दी।

 ⁠

शमसुद्दीन ने आरोप लगाया कि जब वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रुबीना के घर पहुंचा तो रुबीना और उसका परिवार आयशा की मौत की परिस्थितियों के बारे में खामोश रहा।

रुबीना ने एक गाड़ी का इंतजाम किया और आयशा की मौत कैसे हुई, इस बारे में बताये बगैर शव को उसके गांव वापस भेज दिया।

तिवारी के मुताबिक परिजन ने गांव पहुंचने पर शव की पड़ताल की तो उस पर कई जगह चोट के निशान पाये गये।

उन्होंने तुरंत महमूदाबाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि आयशा की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी।

तिवारी ने कहा कि सिर पर लगी घातक चोट के अलावा रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर छह अन्य चोटों के निशान भी पाये गये। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को रुबीना को गिरफ्तार कर लिया।

तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में रुबीना ने कुबूल किया कि बच्ची की मौत पिटाई के दौरान लगी चोटों से हुई थी।

भाषा सलीम नोमान जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में