धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में मिर्जापुर जिले में एक महिला गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में मिर्जापुर जिले में एक महिला गिरफ्तार
मिर्जापुर (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) मिर्जापुर जिले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर आर्थिक प्रलोभन और अन्य तरीकों से एक व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने का आरोप है।
पुलिस विभाग के एक बयान में बताया गया कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के ध्रुवचंद्र ने सात नवंबर को राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी महिला ने पैसे का लालच देकर उसे हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की थी।
इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को राजगढ़ पुलिस की एक टीम ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान उसी थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के दीपक की पत्नी प्रमिला के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि महिला को हिरासत में ले लिया गया और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जेल भेज दिया गया।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



