लखनऊ में विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ में विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ में विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
Modified Date: November 4, 2024 / 03:13 pm IST
Published Date: November 4, 2024 3:13 pm IST

लखनऊ, चार नवंबर (भाषा) राजधानी के हजरतगंज इलाके में विधान भवन के सामने सोमवार सुबह 40 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया। पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा एक बयान में कहा गया, ‘‘गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर हजरतगंज थाना क्षेत्र में विधानसभा मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे समय रहते बचा लिया।’’

इसमें कहा कि इसके बाद उसे थाने लाया गया और पूछताछ की जा रही है।

 ⁠

बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन पर दूसरे गांव वाले द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर वह यहां पहुंची थी।

भाषा जफर नरेश खारी

खारी


लेखक के बारे में