अमेठी में बारिश के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, तीन लोग झुलसे

अमेठी में बारिश के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, तीन लोग झुलसे

अमेठी में बारिश के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, तीन लोग झुलसे
Modified Date: July 9, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: July 9, 2025 6:25 pm IST

अमेठी (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) अमेठी जिले के जायस क्षेत्र के मौलवी खुर्द गांव में बुधवार को बारिश के दौरान खंभे से उतरे करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी तथा उसके बेटे व बेटी समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कलावती (55) करंट की चपेट में आ गई और उसे बचाने की कोशिश करने पर उसका बेटा आशीष, बेटी रोशनी व बहू शिवानी भी गंभीर रूप से झुलस गये।

उन्होंने बताया कि सभी को फुरतगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कलावती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में