आपसी विवाद के बाद दंपत्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, महिला की मौत

आपसी विवाद के बाद दंपत्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, महिला की मौत

आपसी विवाद के बाद दंपत्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, महिला की मौत
Modified Date: April 9, 2024 / 07:26 pm IST
Published Date: April 9, 2024 7:26 pm IST

बिजनौर, नौ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के टोलवाला इलाके में एक दंपती ने आपसी मनमुटाव पर हुए विवाद के बाद घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिले के हल्दौर पुलिस थाने के प्रभारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब अंकुर शर्मा (27) और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा (22) ने आपसी विवाद के बाद अपने कमरे में जहर खा लिया।

सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह परिवार के सदस्यों ने जब दोनों को देखा तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान शिवानी की मौत हो गई जबकि अंकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है ।

थाना प्रभारी ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में