सोनभद्र में नहर में फिसल कर गिरने से महिला की मौत
सोनभद्र में नहर में फिसल कर गिरने से महिला की मौत
सोनभद्र (उप्र) 19 सितंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के बांस की अस्थाई पुलिया के सहारे नहर पार कर रही एक महिला की नहर में गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की भोर में करीब चार बजे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव निवासी रजवंती (50) अपने घर के पास ही नहर पर बनी बांस की पुलिया से नहर पार कर रही थी और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गई और उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तलाश कराये जाने पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला का शव मिला।
सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



