आगरा : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवती की मौत

आगरा : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवती की मौत

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 09:25 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 09:25 PM IST

आगरा (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) आगरा के फतेहाबाद रोड पर शनिवार को एक कार चालक ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे बराबर में चल रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और इस पर सवार युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बोदला निवासी 25 वर्षीय खुशबू अपने भाई वीकेश और दो साल के बेटे के साथ मोटरसाइकिल से मायके बमरौली कटारा जा रही थी। ताज व्यू चौराहा, फतेहाबाद रोड पर मोटरसाइकिल के बराबर में चल रही कार के चालक ने अचानक गेट खोल दिया।

इसके मुताबिक, कार का गेट मोटरसाइकिल से टकराया और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

हादसे में खुशबू की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल वीकेश और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना ताजगंज के निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि बमरौली कटारा निवासी मनोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा शफीक

शफीक