Indore Water Contamination: दूषित पानी से मचा हाहाकार! 8 मासूम बच्चों सहित 169 मरीज अस्पताल में भर्ती, मौतों की संख्या 13 तक पहुँची

Indore Water Contamination: दूषित पानी से मचा हाहाकार! 8 मासूम बच्चों सहित 169 मरीज अस्पताल में भर्ती, मौतों की संख्या 13 तक पहुँची

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 08:05 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 08:08 AM IST

Indore Water Contamination/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भागीरथपुरा में दूषित पानी से फैली बीमारी,
  • 169 मरीज अस्पताल में भर्ती,
  • 13 मौतों का दावा

इंदौर: Indore Water Contamination:  इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण फैली बीमारी से स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब तक 169 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 1 महीने से 11 महीने तक के आठ मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिनका इलाज जारी है।

भागीरथपुरा में दूषित पानी से हाहाकार (Indore Hospital Updates)

Indore Water Contamination:  पीड़ित परिजनों के बयानों के आधार पर मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से मौतों के आधिकारिक आंकड़ों की पुष्टि की प्रक्रिया जारी है। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार सर्वे, सैंपल जांच और उपचार व्यवस्था में जुटी हुई हैं। इस बीच मामले की कवरेज के दौरान पत्रकार के सवाल पर कथित तौर पर अपशब्द कहने को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वे और उनकी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में हालात सुधारने में लगे हुए हैं।

Indore Water Contamination:  कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पोस्ट में लिखा कि दुख और तनाव की स्थिति में मीडिया के सवाल पर उनके शब्द सही नहीं निकल पाए जिसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज और क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें

इंदौर में "दूषित पानी बीमारी" कैसे फैली?

उत्तर: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल की आपूर्ति के कारण संक्रमण फैला, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े और कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

"दूषित पानी बीमारी" से अब तक कितने लोग प्रभावित हुए हैं?

उत्तर: अब तक 169 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें 1 महीने से 11 महीने तक के 8 बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या को लेकर प्रशासन जांच कर रहा है।

"दूषित पानी बीमारी" से बचाव के लिए प्रशासन ने क्या सलाह दी है?

उत्तर: प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल उबला हुआ या सुरक्षित पानी ही पिएं और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।