मेरठ (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले की मवाना पुलिस ने छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद प्रकरण के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में एक महिला चिकित्सक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान बीएमएएस चिकित्सक डॉ. शीबा खान द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो सामने आया।
ऐसा आरोप है कि इस विवादास्पद मामले के संबंध में यह वीडियो काटछांट कर अपलोड किया गया।
मवाना थाने की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पूनम जादौन ने सोमवार सुबह ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चिकित्सक ने बाबरी मस्जिद प्रकरण से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिसे माहौल बिगाड़ने की कोशिश माना गया।
चिकित्सक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने रविवार को उसे अब्दुल्लापुर स्थित उसके क्लिनिक से हिरासत में ले लिया।
मवाना के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी चिकित्सक को अदालत में पेश किए जाने के बाद निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। उन्होंने बताया कि वीडियो की तकनीकी जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह या तनावपूर्ण स्थिति को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।
भाषा सं आनन्द गोला
गोला