PM Modi On Vande Mataram/Image Credit: IBC24
PM Modi On Vande Mataram: नई दिल्ली: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू हो गई है। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में इस चर्चा का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, “मैं सभी का आभार करता हूं कि हमने इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक सामूहिक चर्चा का रास्ता चुना है। जिस मंत्र, जिस जयघोष ने देश के आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था उस वंदे मातरम् का स्मरण करना हम सबका सौभाग्य है। हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं।”
PM Modi On Vande Mataram: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “यही वंदे मातरम् है जिसने 1947 में देश को आज़ादी दिलाई। स्वतंत्रता संग्राम का भावात्मक नेतृत्व इस वंदे मातरम् के जयघोष में था। यहां कोई पक्ष-प्रतिपक्ष नहीं है, हम सबके लिए यह रण स्वीकार करने का अवसर है, जिस वंदे मातरम् के कारण हमारे लोग आज़ादी का आंदोलन चला रहे थे उसी का परिणाम है कि आज हम सब यहां बैठे हैं।”
PM Modi On Vande Mataram: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, “वंदे मातरम् के 150 वर्ष की यह यात्रा अनेक पड़ावों से गुजरी है लेकिन वंदे मातरम् को जब 50 वर्ष हुए तब देश गुलामी में जीने के लिए मजबूर था और वंदे मातरम् के जब 100 साल हुए तब देश आपातकाल की जंजीरों में जक़ड़ा हुआ था…जब वंदे मातरम् 100 साल का हुआ तब देशभक्ति के लिए जीने-मरने वाले लोगों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। जिस वंदे मातरम् के गीत ने देश को आजादी की ऊर्जा दी थी उसके जब 100 साल हुए तो दुर्भाग्य से एक काला कालखंड हमारे इतिहास में उजागर हो गया। 150 वर्ष उस महान अध्याय को, उस गौरव को पुनर्स्थापित करने का अवसर है।”
‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर संसद में खास चर्चा LIVE #VandeMataram #WinterSession2025 #Parliament @narendramodi @PMOIndia https://t.co/D4IgpXbUtN
— IBC24 News (@IBC24News) December 8, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-