Railway Special Trains List: इंडिगो एयरलाइंस संकट के बीच रेलवे बना यात्रियों का सहारा, कर दी ये बड़ी घोषणा, जानकर खुश हो जाएंगे आप भी

Railway Special Trains List: रेलवे ने अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 100 से अधिक फेरे विभिन्न रेलवे जोन में संचालित

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 12:01 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 12:04 PM IST

Railway Special Trains List/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने उठाया बड़ा कदम।
  • रेलवे ने अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
  • 100 से अधिक फेरे विभिन्न रेलवे जोन में संचालित होंगी ।

Railway Special Trains List: नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार रद्द होने और कई प्रमुख रूटों पर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 100 से अधिक फेरे विभिन्न रेलवे जोन में संचालित होंगे। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य भीड़भाड़ के समय यात्रियों को सुगम यात्रा और पर्याप्त कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।

37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरक्त कोच जोड़ने का फैसला

Railway Special Trains List: रेलवे के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए पब्लिसिटी रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि, ”विशेष ट्रेन का संचालन और ट्रेन फेरों का फैसला हालात के आधार बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा कि कई ट्रेन में हजारों की संख्या में अतिरक्ति सीटें उपलब्ध होंगी।”

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या

Railway Special Trains List: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंडिगो एयरलाइंस की सेवा प्रभावित होने के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यही वजह है कि, रेलवे उनके लिए सहारा बनी है। रविवार को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन और कई ट्रेनों में डिब्बे जोड़े हैं। वहीं रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दूर स्थानों पर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया है।

इन्हे भी पढ़ें:-