एम्बुलेंस नहीं आने पर महिला ने ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया, जांच के आदेश दिए गए
एम्बुलेंस नहीं आने पर महिला ने ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया, जांच के आदेश दिए गए
हरदोई (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) हरदोई जिले में बृहस्पतिवार को एक महिला ने कथित तौर पर समय पर एम्बुलेंस नहीं आने के कारण ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया और बाद में उसके पति को अस्पताल में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि कोई स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोतवाली देहात इलाके में मोहलिया शिवपारा की हेमलता को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद उसके पति सर्वेश कुमार ने करीब 10 बजे एम्बुलेंस सेवा को फोन किया।
कुमार ने आरोप लगाया कि बार-बार कोशिश करने के बावजूद कोई एम्बुलेंस उसके घर नहीं पहुंची।
उसने कहा कि हालत बिगड़ने पर उसने हेमलता को ई-रिक्शा में महिला अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
उसने बताया कि रास्ते में, शहर में आनंद सिनेमा के पास, हेमलता ने गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया।
अस्पताल पहुंचने के बाद, सर्वेश ने दावा किया कि उसे लगभग 15 मिनट तक स्ट्रेचर नहीं मिला, जिससे और परेशानी हुई।
आखिरकार स्ट्रेचर का इंतजाम होने के बाद महिला को अंदर ले जाया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे बी गोगोई ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और नतीजों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



