मिर्जापुर में करंट लगने से महिला और बकरी की मौत

मिर्जापुर में करंट लगने से महिला और बकरी की मौत

मिर्जापुर में करंट लगने से महिला और बकरी की मौत
Modified Date: June 11, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: June 11, 2025 1:10 pm IST

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक घर के आंगन में हाई-वोल्टेज बिजली का तार गिरने से एक बकरी और एक 33 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हलिया थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात औरा गांव में हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘हाई-टेंशन तार टूटकर आंगन में आ गिरा जहां बकरी बंधी हुई थी। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां रहने वाली महिला संजू उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। संजू और बकरी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘कमला देवी नामक एक अन्य महिला जब यह देखने पहुंची कि क्या हुआ है तो वह झुलस गई। उसे इलाज के लिए हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।’

सिंह ने बताया कि पुलिस ने संजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में