ठंड से बचने के लिए घर में जलाई थी हीटर, अचानक हो गया ये हादसा, तीन लोगों की मौत
ठंड से बचने के लिए घर में जलाई थी हीटर, अचानक हो गया ये हादसाः Woman, her two daughters killed in house fire due to short circuit
Congress leader DB Inamdar passed away
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की झुलसकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी राजू पाल की पत्नी अनीता (28) बेटियों मोहिनी (6) और रोहिणी (3) के साथ घर में ‘हीटर’ जलाकर सो रही थी।
सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे संदिग्ध रूप से हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गयी। आग में झुलसने से अनीता और उसकी दोनों बेटियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



