अमेठी में जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में महिला की मौत, मामला दर्ज

अमेठी में जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में महिला की मौत, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 02:51 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 02:51 PM IST

अमेठी (उप्र), एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले में जमीन विवाद से जुड़े एक हमले में गंभीर रूप से घायल 60 साल की एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे मोहम्मद नेवादा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल 60 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पीड़़ित महिला की बहू प्रमिला के मुताबिक उसका गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद था, जिन लोगों ने 31 दिसंबर की शाम करीब सात बजे उसकी सास शिवा (60) पर हमला कर दिया ।

प्रमिला ने बताया कि इस हमले के बाद उनकी सास गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय गौरीगंज भेज दिया था, जहां उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई।

मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि प्रमिला की ओर से दी गयी तहरीर में घटना की जानकारी मिली है और गांव के ही हर्षवर्धन, जयवर्धन, इतवार इफ्तखार, ज़ैदउल्ला सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नियम अनुसार शव का पोस्टमार्टम गौरीगंज पुलिस द्वारा कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है ।

भाषा सं जफर मनीषा रंजन

रंजन