Chhatarpur News : दफ्तर में बाबू और मैडम मिलकर कर रहे थे ये काम, लोकायुक्त की टीम को देख उड़ गए होश, रंगे हाथों पकड़ी गई काली करतूत

छतरपुर जिले में जिला आयुष कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया। छुट्टियों का प्रबंधन करने के एवज में महिला आयुष अधिकारी और बाबू ने चपरासी से 5,000 रुपये रिश्वत मांगी। लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 02:47 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 02:48 PM IST

Chhatarpur News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर जिले में जिला आयुष कार्यालय का रिश्वतखोरी का गंभीर मामला।
  • महिला आयुष अधिकारी और बाबू ने चपरासी से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी।
  • सागर लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया।

छतरपुर: Chhatarpur News मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। छुट्टियों का प्रबंधन करने के एवज में चपरासी से रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Chhatarpur News छुट्टी मैनेज करने के लिए मांगे पैसे

Chhatarpur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिला आयुष कार्यालय का है। चपरासी ने बताया कि वह 1 से 20 तारीख तक पीएल अवकाश पर छुट्टी पर गया था और बाबू को छुट्टी का आवेदन भी दिया था। 22 तारीख को जब उसने दुबारा नौकरी ज्वॉइन की, तो महिला आयुष अधिकारी ने कहा कि छुट्टी ऐसे अप्रूव नहीं होगी। इसके बाद छुट्टियों को मैनेज करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। चपरासी ने पांच हजार रुपये इंतज़ाम किए और इसकी सूचना लोकायुक्त टीम को दी।

बाबू और अधिकारी गिरफ्तार

Chhatarpur News सूचना मिलते ही सागर लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। टीम ने महिला आयुष अधिकारी और बाबू को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

मामला किस कार्यालय का है?

जिला आयुष कार्यालय, छतरपुर।

रिश्वत कितने रुपए में मांगी गई?

5,000 रुपये।

आरोपियों को कब पकड़ा गया?

लोकायुक्त टीम ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ लिया।