मां पूर्णागिरि का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत
मां पूर्णागिरि का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत
पीलीभीत (उप्र), 14 अप्रैल (भाषा) प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार सुबह घुंघचाई थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर तालाब की पुलिया से टकरा कर पलट गई जिससे एक यात्री की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीलीभीत के घुंघचाई-बंडा स्टेट हाईवे पर स्थित गुलरिया भूप सिंह गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह छह बजे यह दुर्घटना हुई।
घुंघचाई के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक वह चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई एवं राजमार्ग से फिसलकर पुलिया से जा टकराई और पलट गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस दुर्घटना में शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी ऊषा देवी (50) की मौत हो गई जबकि ऊषा देवी का पुत्र अमित (28), पुत्रवधु नीतू , पांच वर्षीय पोती अनिका, रिश्तेदार सुमन और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



