पति की इच्छा पूरी करने जेल पहुंची महिला, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रही थी ये चीज, तलाशी लेने पर उड़े सुरक्षाकर्मियों के होश
पति की इच्छा पूरी करने जेल पहुंची महिला, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रही थी ये चीज, Woman reached Bijnor jail to meet her husband by hiding drugs in her private part
Raipur Crime News | Photo Credit: IBC24 File
बिजनौरः Woman hiding drugs in her private part जेल में बंद पति की नशे की लत को पूरी करने पत्नी अपने प्राइवेट पार्ट में चरस (नशीला पदार्थ) छिपाकर पहुंच गई। जेल परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है।
Woman hiding drugs in her private part मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा के हसनपुर का रहने वाला गुलशेर पिछले काफी दिनों से एक आपराधिक मामले में बिजनौर जेल में बंद है। उसे की नशे की लत थी। उसने पत्नी से चरस की डिमांड की थी। ऐसे में जब पत्नी उससे मिलने जेल गई तो प्राइवेट पार्ट में आठ ग्राम चरस छिपाकर ले जाने लगी। लेकिन शक होने पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चरस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी तो उन्हें शक हुआ। बाद में चेक करने पर अलमिना के पास से चरस की पुड़िया बरामद हुई। जिसे देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। फौरन अलमिना को हिरासत में ले लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इस तरह पति की नशे की लत ने पत्नी को एनडीपीएस एक्ट में जेल भिजवा दिया।

Facebook



