सहारनपुर में करीब पांच लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर में करीब पांच लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर (उप्र) 11 दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक कथित महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब पांच लाख रुपये कीमत की 25 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने इस थाना क्षेत्र की तस्कर संजिला उर्फ सलमे को कोठडा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई तथा उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया ।
जैन ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के संबंध में संजिला के संपर्क की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



