उपचार के लिए आई युवती के साथ चिकित्सक नें किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

उपचार के लिए आई युवती के साथ चिकित्सक नें किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

उपचार के लिए आई युवती के साथ चिकित्सक नें किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
Modified Date: July 13, 2024 / 06:13 pm IST
Published Date: July 13, 2024 6:13 pm IST

प्रतापगढ़, 13, जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा पुलिस नें निजी अस्पताल के चिकित्सक पर उपचार के दौरान मरीज के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज किया है ।

पुलिस उपाधीक्षक पट्टी आनन्द कुमार राय ने शनिवार को बताया कि थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के ढकवा बाज़ार में स्थित एक अस्पताल में एक 25 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ उपचार के लिए अस्पताल आयी, जहां चिकित्सक ने स्तन में गांठ के आपरेशन की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ, और वह घर आ गयी। आरोप है कि शुक्रवार को चिकित्सक ने युवती को पट्टी बदलने के लिए बुलाया। वह अस्पताल गई तो चिकित्सक नें ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर बेहोश कर दिया, और वहीं उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।

 ⁠

पुलिस नें पीड़िता के पिता की तहरीर पर अस्पताल के संचालक आशीष कुमार यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में