उत्तर प्रदेश के गोंडा में सड़क किनारे युवती का शव मिला

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सड़क किनारे युवती का शव मिला

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सड़क किनारे युवती का शव मिला
Modified Date: October 6, 2024 / 01:18 pm IST
Published Date: October 6, 2024 1:18 pm IST

गोंडा (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के एक गांव में रविवार की सुबह सड़क किनारे एक युवती का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेल्हरी गांव में सड़क किनारे एक बोरे में करीब 20 वर्षीय युवती का शव मिला।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

 ⁠

जायसवाल ने बताया कि युवती के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं और आशंका है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई।

जायसवाल ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच टीम मामले की जांच कर रही है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं सलीम संतोष सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में