Women left her husband : एक और ज्योति मौर्य, सरकारी नौकरी मिलते ही मजदूर पति से किया किनारा, युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार

Woman left her husband : युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पति को छोड़कर ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है। वह बच्‍चों को भी साथ

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 05:28 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 05:33 PM IST

लखनऊ : Woman left her husband : SDM ज्योति मौर्य का केस तो आपको याद ही होगा, जहां उसके पति ने उसे पढ़ाया लिखाया और SDM बनने में उसकी मदद की। इसके बाद ज्योति मौर्य ने अपने पति को छोड़ दिया और दूसरे अधिकारी के साथ रहने लगी। इस मामले के सामने आने के बाद मीडिया और लोगों में इसकी खूब चर्चा रही। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, ऐसा ही एक और मामला यूपी के फतेहपुर से सामने आ गया।

इस मामले में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्‍नी को मजदूरी कर पढ़ाया-लिखाया और पत्‍नी को ग्राम पंचायत में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई। अब वह पति को छोड़कर ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है। वह बच्‍चों को भी साथ ले गई है। युवक का आरोप है कि जब वह पत्‍नी और बच्‍चों से मिलने चित्रकूट से फतेहपुर आया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक ने डीएम और एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : Tips to Store Sprouts: स्प्राउट्स को लंबे समय तक ऐसे रखें फ्रेश, नहीं आएगी बदबू 

पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

Woman left her husband : बता दें कि चित्रकूट के रैपुरा गांव के रहने वाले सीताशरण पांडेय हाल ही में कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी शादी गांव लोढ़वारा की नीलम से 6 मार्च, 2011 को हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों के दो बच्चे हैं. युवक का आरोप है कि मजदूरी कर अपनी कमाई से ससुराल में मकान बनवाया और पत्नी को पढ़ा-लिखा कर नौकरी के लिए आवेदन कराया। फिर पत्नी को 16 दिसंबर, 2019 को फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई। फिर नीलम दोनों बच्चों के साथ बहुआ कस्बे में रहने लगी।

प्राइवेट जॉब करता है पति

Women left her husband : आरोप है कि इस दौरान नीलम का ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह से प्रेम-प्रसंग हो गया। बाद में वह बच्चों को लेकर अनूप सिंह के साथ रहने चली गई। सीताशरण ने बताया कि वह दिल्‍ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। जब उन्‍हें पता चला कि पत्‍नी बच्‍चों के साथ अनूप सिंह के साथ रहने लगी तो वह फतेहपुर आए। यहां उनके साथ मारपीट की गई और नीलम-बच्‍चों से मिलने नहीं दिया गया। आरोप है कि पत्‍नी की मौजूदगी में उनको पंचायत सचिव अनूप सिंह ने मारपीट कर भगा दिया।

यह भी पढ़ें : Chhatarpur News : शिक्षक की बर्बरता…! कक्षा में छात्र की कर दी बेरहमी से पिटाई, परिजनों के उड़े होश, जानें पूरा माजरा 

पत्नी ने भी लगाया गंभीर आरोप

Woman left her husband : दूसरी तरफ, पत्‍नी नीलम ने सीताशरण के आरोपों को गलत करार दिया है। नीलम का कहना है कि सीताशरण शराब का आदी है और कुछ काम-धंधा नहीं करता है। वह उससे पैसे लेकर हर महीने दिल्‍ली और मुंबई घूमने चला जाता था। पैसा खत्म होने के बाद घर आता था और शराब पीकर मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से मैं बच्चों को लेकर अलग रह रही हूं।

महिला ने बताया कि अभी कुछ ही दिन पहले ब्लॉक परिसर में पति शराब पीकर आया और अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस पर बीडीओ ने डांट-डपट कर उसे बाहर करवाया था। नीलम का कहना है कि जब से उसने पति को पैसे देने बंद कर दिए हैं वह खुन्नस में झूठे आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। वह डीएम और एसपी से मिलकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें