उत्तर प्रदेश में योग अभ्यास के लिए हर जिले में बनेंगे ‘योग पार्क’

उत्तर प्रदेश में योग अभ्यास के लिए हर जिले में बनेंगे ‘योग पार्क'

Modified Date: June 17, 2025 / 02:31 PM IST
Published Date: June 17, 2025 2:31 pm IST

लखनऊ, 17 जून (भाषा) योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने और सामूहिक योगाभ्यास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में ‘योग पार्क’ स्थापित करने की योजना बनाई है। सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

इस योजना के तहत स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों की भागीदारी से प्रदेशभर में योगाभ्यास के लिए योगा पार्क विकसित किए जाएंगे।

एक बयान के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत मण्डलीय मुख्यालय वाले जिलों में तीन-तीन और अन्य जिलों में दो-दो योग पार्क चिह्नित कर उन्हें विशेष रूप से योग-अनुकूल स्थानों में परिवर्तित किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि जिलाधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में उपयुक्त स्थलों की पहचान कर आवश्यक प्रस्ताव नगर विकास विभाग के समन्वय से आगे बढ़ाएं।

बयान के अनुसार इसके लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाएगा जो सार्वजनिक पहुंच में हों और जहां आसपास के नागरिक, बुजुर्ग, महिलाएं व युवा आसानी से एकत्र होकर सामूहिक रूप से योग कर सकें।

भाषा जफर नरेश शोभना

शोभना

लेखक के बारे में