योगी आदित्यनाथ ने राजग उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी
योगी आदित्यनाथ ने राजग उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी
लखनऊ, नौ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर राजग के प्रत्याशी श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई!’’
इसी पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।’’
सी. पी. राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्हें विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के 300 मतों के मुकाबले 452 मत प्राप्त हुए और उम्मीद से कहीं अधिक अंतर से जीत हासिल की।
भाषा आनन्द सुरभि
सुरभि

Facebook



